गढ़वाः कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के खिलाफ हथियार के बल पर जमीन हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगा है. पूर्व मंत्री के ससुराल वालों ने ही उन पर यह आरोप लगाया है. ससुराल वालों ने इसको लेकर खरौंधी थाने में एक शिकायत भी दी है. उधर, पूर्व मंत्री इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव फोन मामले में जेल और जिला प्रशासन आमने-सामने, जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
दरअसल, ददई दुबे के ससुराल पक्ष के उनके चाचा ससुर रामसूरत द्विवेदी, राजी द्विवेदी और अन्य ने जिले के डीसी और खरौंधी थाने में आवेदन देकर ददई दूबे की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि ददई दुबे उनके करीबी रिश्तेदार हैं. वे उनलोगों की खरौंधी थाना अंतर्गत ढिलवासोती में स्थित पैतृक जमीन को हड़पना चाह रहे हैं. वे राइफल का भय दिखाकर पूरे गांव की जमीन को परती रखे हुए हैं. उनलोगों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि ददई दुबे का जो हक बनता है उससे उनलोगों को आपत्ति नहीं है, लेकिन वे अपने हिस्से की जमीन पूर्व में ही बेच चुके हैं. अब वे उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. उनलोगों ने सीएम हेमंत सोरेन से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
ददई दुबे बोले-आरोप बेबुनियाद
उधर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे अपने खिलाफ बहुत इसे साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि उनका ससुराल की जमीन से कोई लेना देना नहीं है. यदि उन्हें ससुराल की जमीन का लोभ लालच होता तो ससुर के जीवित रहते उनसे ले लेते. उनके ससुर की मौत के 20 साल हो गए हैं. आरोप लगाने वाले लोग खुद ही तीनों बेटियों का हक छीन रहे थे.