गढ़वा: कोरोना महामारी को लेकर सेवा कार्य मे वैसे तो कई लोग लगे हैं, लेकिन कोरोना से फ्रंट लाइन की लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर, पैथोलोजिस्ट, नर्स और स्वस्थ्यकर्मी ज्यादा जोखिमपूर्ण कार्य करते हैं. इनके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ढाल के रूप में खड़ा है. संगठन के सचिव डॉ कुमार निशांत सिंह ने ऐसे सभी लोगों के लिए पीपीई उपलब्ध करायी है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: हर्ल में निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
आईएमए के निशांत सिंह ने कहा कि सभी डॉक्टर और कर्मियों को पीपीई किट दी जा रही है. डॉक्टर्स सरकारी अस्पताल में सेवा देने के साथ-साथ बंद पड़े अपने निजी क्लिनिक में भी सेवा देना शुरू कर दें. ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना न पड़े.