गढ़वा: पुलिस ने जिला मुख्यालय से सटे जाटा गांव में महिला समेत दो मासूम बच्चों की हत्या का खुलासा किया है. पूरे मामले में पति ही अपने परिवार का हत्यारा निकला. पति सत्यदेव रजक ने ही पहले अपनी पत्नी शोभा देवी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की. उसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने 8 वर्षीय पुत्र रणवीर रजक और 5 वर्षीय पुत्र अभिषेक रजक की हत्या से हत्या कर दी. बचने के लिए आरोपी ने खून से लथपथ होने का नाटक किया. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर ही हत्या का मामला दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़े- लापता बच्ची का अधजला शव बरामद, हत्या के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस ने जांच के लिए गठीत की थी टीम
हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजन पूरे मामले में हत्यारे को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि एसआईटी ने इस केस की तुरंत जांच की, जिसमें पति ही हत्यारा निकला. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली, उसके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पैसों को लेकर की गई थी हत्या
एसडीपीओ ने कहा कि पैसे को लेकर पत्नी के साथ 2 बच्चों की हत्या की गई थी. आरोपी ससुराल से हमेशा पैसे की मांग करता था. इसे लेकर रोज झगड़े होते थे, वो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था.