गढ़वा: रंका थाना के सिरोई खुर्द गांव में एक पति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शव कमरे में बंद कर खुद फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में पूछताछ के लिए एक शख्स को थाने ले गई थी पुलिस, लौटाई लाश
पति ने किया पत्नी की हत्या
सिरोई खुर्द गांव में मंगलवार की रात में लल्लू भुइयां खाना खाने के बाद अपने पांच बच्चों को एक कमरे में सुला दिया. जबकि वह खुद अपनी पत्नी (35 वर्ष) पुटिया देवी के साथ दूसरे कमरे में सोने चला गया. रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बात को लेकर लल्लू भुइयां ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद शव उसके कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और खुद वहां से फरार हो गया. बुधवार को दोनों की खोजबीन शुरू की गई. बाद में शक के आधार पर उस कमरे का ताला तोड़ा गया. जिसमें पत्नी की लाश पड़ी थी.
दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अपनी कार्रवाई पूरी करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के पिता कविलास भुइयां ने रंका थाना में अपने दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.