गढ़वा: दहेज को लेकर हत्या का एक मामला सामने आया है. शादी के महज 2 साल बाद ही एक विवाहिता की मौत हो गयी. ससुराल पक्ष के लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि मायके पक्ष के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, गढ़वा प्रखंड के तिलदाग गांव में राजेश शर्मा की पत्नी मुन्नी देवी की लाश फांसी के फंदे से झूलते हुए बरामद की गई. इसकी खबर मिलते ही मुन्नी के मायके वाले वहां पहुंच गए. वह दहेज नहीं मिलने पर हत्या करने की बात कहने लगे. उनकी ओर से पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- IMA सेक्रेटरी से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर 24 घंटे में हत्या की धमकी
मृतक के मौसा राजेश्वर मिस्त्री ने कहा कि दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले एक लाख रुपये, चार पहिया गाड़ी और सोने के चेन की मांग कर रहे थे. इसे लेकर उसके साथ अक्सर मारपीट होती थी. मंगलवार रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. सास सुषमा देवी, गोतनी ममता देवी, पति राकेश शर्मा, भसुर सूर्यदेव शर्मा और सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
गढ़वा थाना के एसआई पिंकू कुमार ने कहा कि हत्या करने के आरोप से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. उस आवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.