गढ़वा: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा स्थित बालिका मध्य विधालय के मतदान केंद्र पर अपना पहला वोट डाला. मतदान कर वापस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.
सुबह ठीक 7 बजे मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी अपने बूथ पर पहुंचे और सबसे पहले वोट डाला. इस दैरान मंत्री को ईवीएम, कंट्रोल पैनल भी दिखाया गया. वोट देने के बाद उन्होंने अपनी अंगुली पर लगी स्याही के निशान को भी दिखाया और मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, कहा- धारा 370 हटाना आजादी के बाद का सबसे बड़ा साहसिक कदम
मंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा 65 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी और सूबे में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे दोबारा चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करेंगे. विश्रामपुर और मझआंव को अनुमंडल भी बनाएंगे.
बता दें कि झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पलामू जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर मंत्री बने थे. इस बार भी वे उसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वे रहते गढ़वा में हैं. यही वजह है कि वे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं.