गढ़वाः जिले के वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में अवधूत भगवान राम निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इसमें ऐसे 11 गरीब बेटियों का चयन किया गया. जिनकी शादी गरीबी और लाचारी के कारण नहीं हो रही थी. इन बेटियों की शादी धूमधाम से कराई गई. साथ ही बैंड बाजे के साथ बारात भी निकाली गई.
रविवार को गरीब बेटियों की निःशुल्क शादी रचाई गई. गरीब बेटियों का कन्यादान प्रधान जज योगेश्वर मणि ने किया. सारे रस्म ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रधान जज ने अदा किए. उसके बाद लड़का-लड़की को विवाह मंडप में लाया गया. विधि पूर्वक शादी के बाद उन्हें सैकड़ों लोगों ने सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. बेटियों को उपहार के तौर पर जीवनोपयोगी सभी समान दिए गए. मौके पर भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से आज कोई नहीं कर सकता मुलाकात, जेल अधीक्षक ने जारी किया आदेश
वहीं, प्रधान जज योगेश्वर मणि ने कहा कि ये ऐतिहासिक कार्यक्रम है. जिससे न सिर्फ एक लड़की बल्कि एक भावी परिवार को जीवन प्रदान किया गया है. समाज सेवा की ये धारा डेंटल कॉलेज परिसर से शुरू हुई है. इसे समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लें. ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसी लड़कियों का चयन किया जाता है, जो अपना अस्तित्व खो चुकी होती हैं. जिनकी परवाह करने वाला कोई नहीं होता है.