गढ़वा: लॉकडाउन 2.0 में सोमवार से कुछ क्षेत्रों के कारोबार में छूट देने की घोषणा के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है. सोशल डिस्टेंसिंग को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है. जिले के एसपी खुद इसे लेकर सख्त हैं. उन्होंने कई बैंकों में औचक निरीक्षण कर इसके अनुपालन के लिए कड़ा निर्देश दिया है.
सुरक्षा व्यवस्था की जांच
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने जिला मुख्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कई शाखाओं पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक, सीएसपी सहित कई बैंकों का औचक निरीक्षण किया और वहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की व्यवस्था की जांच की. इस दौरान उन्होंने बैंक में आये नागरिकों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया और उन्हें एक समान दूरी पर खड़ा भी कराया.
ये भी पढ़ेंरांची के ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने पसारे पांव, बेड़ो में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बैंक में तैनात सुरक्षा बल और बैंक प्रधान को भी इस बारे में विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया. एसपी के साथ एसडीपीओ बहामन टूटी और इंसेक्टर सह थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह भी निरीक्षण में शामिल थे. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटियां पायी गयी, जिसे ठीक करने का निर्देश बैंक प्रबंधक, सुरक्षाकर्मी और नागरिकों को दिये गये.