गढ़वा: पुलिस ने 2019 में किए गए अपने कार्यों का ब्यौरा देते हुए शानदार उपलब्धि हासिल करने का दावा किया है. गढ़वा पुलिस ने 953 उग्रवादी-अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके पास से 47 अवैध हथियार 228 जिंदा गोली, 306 डेटोनेटर, हैंडग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
बता दें कि पुलिस ने 2019 की उपलब्धियों की सूची जारी की है. जिसमें जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को निर्वाद और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का जिक्र है. यह भी कहा गया कि बीते साल 2395 वारंट और 450 कुर्की का निष्पादन किया गया है. 4226 लीटर अवैध शराब और 15 किलो गंजा बरामद करने, 1142 लोगों की खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करने, विधानसभा चुनाव के दौरान 24 लाख रुपये बरामद करने को भी उपलब्धि की सूची में शामिल किया गया है.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस की मुश्तैदी के कारण 2019 में कोई खास नक्सली और आपराधिक घटना नहीं हुई. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई गिरोहों को नेस्तनाबूत किया है जबकि उग्रवादियों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा अंदेशा है कि चुनाव के बाद बाहर से आए फोर्स के लौटने के बाद उग्रवादियों किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं लेकिन पुलिस की पूरी तैयारी है. उन्हें जिले में कहीं भी फटकने नहीं दिया जाएगा.
ये भी देखें- गुमला में ओडिशा से आ रही यात्री बस पलटी, एक की मौत कई घायल
पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. गढ़वा पुलिस ने यह व्यवस्था एक जनवरी को पिकनिक स्थलों पर पहुंचने वाली भीड़ के मद्देनजर की है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पिकनिक स्थलों पर नए साल के पहले दिन काफी भीड़ होती है. इसे देखते हुए वहां सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश देते हुए उन्हें गश्त करते रहने को कहा गया है ताकि आपराधिक और छेड़छाड़ की घटनाएं न हो. इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने में परेशानी न हो.