गढ़वा: जिले की रंका थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को पुलिस ने सेमी ऑटोमैटिक रायफल और 22 जिंदा कारतूस के साथ एक मोस्ट वांटेड अपराधी वितन यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस की विशेष छापेमारी दल को इस अपराधी की तलाश पिछले तीन महीने से थी, जिसको पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले सर्वदाहा जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.
और पढ़ें- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत
गढ़वा एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने गुरुवार को अहले सुबह रंका थाना के कर्री गांव से सटे सर्वदाहा के जंगल से अपराधी विपन यादव को दौड़ाकर पकड़ लिया. इस दौरान विपन के दो सहयोगी सुरेंद्र भुइयां और निरंजन भुइयां अंधेरे और का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. एसपी के कहा कि विपन का एक अन्य सहयोगी चिनिया थाना के सरकी गांव के उमेश चौधरी को 10 दिसंबर 2019 को सेमी ऑटोमैटिक रायफल, 134 जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेट के साथ गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने गिरफ्तार अपराधी का संबंध नक्सलियों से नहीं होने की बात कही है.