ETV Bharat / state

गढ़वाः तूफान ने मचाई भारी तबाही, जिले में बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई - Garhwa latest news in hindi

गढ़वा जिले में बीती रात तूफान ने भारी तबाही मचाई है. पवन के तांडव से अस्थायी करीब 25 दुकानें जमींदोज हो गयीं. तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा. जिले में 33 हजार वोल्टेज के तीनों फीडर गढ़वा, रंका और नगर उंटारी ठप हो गए हैं. विभाग बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगा है.

तूफान ने मचाई भारी तबाही
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:11 AM IST

Updated : May 6, 2020, 4:46 PM IST

गढ़वाः गढ़वा में तूफान ने तबाही मचा दी. कई पेड़ जड़ से उखड़ गए जबकि कई झोपड़ीनुमा दुकान को तूफान अपने साथ उड़ा ले गया. इसकी जद में आने से कई दीवार और मकान भी धराशायी हो गए. तूफान का सबसे अधिक प्रभाव बिजली आपूर्ति पर पड़ा. कल रात 9 बजे से ही पूरे जिले की बिजली ठप हो चुकी है. बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गया है. बता दें कि मंगलवार की शाम तूफान ने अचानक गढ़वा को अपने आगोश में ले लिया.

तूफान ने मचाई भारी तबाही.

देखते ही देखते कई झोपड़ीनुमा मकान पवन के तांडव के शिकार हो गए. इसकी जद में आते ही गढ़वा मेन रोड पर स्थित बड़े-विशाल वृक्ष के भी जड़ उखड़ गए. गढ़वा प्रखण्ड कार्यालय की चहारदीवारी क्षणभर में ही धराशायी हो गयी.

सरकारी बस स्टैंड की यात्री शेड के कई हिस्से उड़ गए. वहां बने अस्थायी करीब 25 दुकानें जमींदोज हो गयी. तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा.

अभी तक की जानकारी के अनुसार बिजली के 20 पोल टूट चुके है. मेराल फीडर पर 8 पेड़ गिर गए हैं. जिले में 33 हजार वोल्टेज के तीनों फीडर गढ़वा, रंका और नगर उंटारी ठप हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 125, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1583 की गई जान

बस स्टैंड के दुकानदार गोविंद कुमार गोंड ने कहा कि उसकी दुकान सहित कई लोगों की दुकानें उड़ गईं. दीवार और मकान भी टूट गए हैं. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार ने कहा कि इस तूफान से बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है.

जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. उसे चालू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. आज शाम तक गढ़वा शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है.

गढ़वाः गढ़वा में तूफान ने तबाही मचा दी. कई पेड़ जड़ से उखड़ गए जबकि कई झोपड़ीनुमा दुकान को तूफान अपने साथ उड़ा ले गया. इसकी जद में आने से कई दीवार और मकान भी धराशायी हो गए. तूफान का सबसे अधिक प्रभाव बिजली आपूर्ति पर पड़ा. कल रात 9 बजे से ही पूरे जिले की बिजली ठप हो चुकी है. बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गया है. बता दें कि मंगलवार की शाम तूफान ने अचानक गढ़वा को अपने आगोश में ले लिया.

तूफान ने मचाई भारी तबाही.

देखते ही देखते कई झोपड़ीनुमा मकान पवन के तांडव के शिकार हो गए. इसकी जद में आते ही गढ़वा मेन रोड पर स्थित बड़े-विशाल वृक्ष के भी जड़ उखड़ गए. गढ़वा प्रखण्ड कार्यालय की चहारदीवारी क्षणभर में ही धराशायी हो गयी.

सरकारी बस स्टैंड की यात्री शेड के कई हिस्से उड़ गए. वहां बने अस्थायी करीब 25 दुकानें जमींदोज हो गयी. तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा.

अभी तक की जानकारी के अनुसार बिजली के 20 पोल टूट चुके है. मेराल फीडर पर 8 पेड़ गिर गए हैं. जिले में 33 हजार वोल्टेज के तीनों फीडर गढ़वा, रंका और नगर उंटारी ठप हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 125, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1583 की गई जान

बस स्टैंड के दुकानदार गोविंद कुमार गोंड ने कहा कि उसकी दुकान सहित कई लोगों की दुकानें उड़ गईं. दीवार और मकान भी टूट गए हैं. वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार ने कहा कि इस तूफान से बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है.

जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. उसे चालू करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. आज शाम तक गढ़वा शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : May 6, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.