गढ़वा: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जागरूकता रथ निकाला. जिसे एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ पूरे गढ़वा शहर में घूम-घूम कर लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील करेगा.
प्रशासन के सहयोग की अपील
लॉकडाउन के दौरान गढ़वा जिला मुख्यालय में कई लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे हैं. एसपी ने शहर के औचक निरीक्षण के दौरान लोगों से घर में ही रहने की अपील की थी. उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी इसके लिए प्रयास करने का सुझाव दिया था. एसपी के सुझाव के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक रथ तैयार किया. रथ में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लॉकडाउन का पालन करने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने, कोरोना वायरस से बचने और इस दौरान प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बाबूलाल मरांडी पहुंचे ABVP कार्यालय, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
कोरोना के खिलाफ लड़ाई
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि पुलिस पहले से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई रही है. इसमें जनसमुदाय भी शामिल हो जाये तो लड़ाई आसान हो जाएगी. लोग पुलिस को सहयोग करें. हम सब मिलकर कोरोना को हरा देंगे. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें. घर मे रहें, सुरक्षित रहें. घर से बाहर न निकलें. मौके पर चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, राजकुमार, कंचन साहू, धीरज दुबे, ज्योति प्रकाश, गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे.