गढ़वाः जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मझिआंव प्रखंड की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने वारदात में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लोडेड पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात, विकास कार्यों के रोडमैप पर हुई चर्चा: कांग्रेस
गश्त के दौरान पुलिस को मिली थी लड़की
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता ने नहर रोड में गस्ती वाहन को रोका था और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर रेड डाली. वहां सद्दाम हुसैन, सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी और प्रिंस चौबे को पकड़ लिया. सद्दाम के पास के लोडेड पिस्तौल और सुशील तिवारी के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और कई मोबाइल भी बरामद कर लिया.
हथियार तस्कर भी गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों का संबंध मेराल थाना के अटौला गांव के एक हथियार तस्कर जयप्रकाश तिवारी से निकला है. उससे 25 हजार रुपये में हथियार खरीदने की डील हुई थी. पुलिस ने अपराधियों से फोन कराकर जयप्रकाश को बेलचम्पा कोयल नदी के समीप बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधी शातिर हैं. सद्दाम आर्म्स एक्ट में वांटेड था. पलामू जिले में भी वह कई मुकदमों में वांटेड था. छोटू तिवारी गढ़वा ने जवाहर भोजनालय के मालिक पर गोली चलाई थी. वहीं प्रिंस चौबे मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.