ETV Bharat / state

गढ़वा के श्रीबंशीधर थाना क्षेत्र से 22 जुआरी गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नगद बरामद

गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने श्रीबंशीधर थाना क्षेत्र से 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

गढ़वा के श्रीबंशीधर थाना क्षेत्र से 22 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 6:59 AM IST

गढ़वाः एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने श्रीबंशीधर थाना क्षेत्र से 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों से 20 मोबाइल, 8 बाइक भी बरामद किया है. पुलिस ने यह बड़ी सफलता एसडीपीओ और पुलिस इंस्पेक्टर के निर्देशन में प्राप्त की है.


ये भी पढ़ें-अलग कोल्हान राज की मांगः ग्रामीणों का पुलिस पर हमला और पथराव, जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज और आंसू गैस से भीड़ को खदेड़ा

पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में वीरेंद्र सिंह के अर्धनिर्मित मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की, जहां से नगर उंटारी थाना के क्षेत्र के हेंहो गांव के रामाश्रय प्रसाद, मनीष कुमार, सुबोध कुमार, बिलासपुर गांव के शैलेश कुमार, हेंहो गांव के श्री राम प्रसाद, नंदलाल कुमार,चेचरिया गांव के विनय शंकर प्रसाद, चकरी गांव के कृष्णा प्रसाद हेलो गांव के अविनाश चंद्र चपरी गांव के रणविजय शाह, हेंहो गांव के मनोज कुमार, नगर उंटारी के आनंद कुमार, चेचरिया गांव के चंदन कुमार, नरखोरिया गांव के चंदन कुमार, हेंहो गांव के नीरज कुमार, धुरकी थाना के सगमा गांव के नारद कुमार, भवनाथपुर थाना के सरैया गांव के संतोष दुबे, अखिलेश साह, सोमनाथ कुमार साह, उत्तर प्रदेश विंधमगंज के मुड़ी सेमर के रहने वाले अमजद हुसैन, भवनाथपुर थाना के सरैया गांव के सभापति कुमार को जुआ खेलते मिले. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख से अधिक नगद रुपये बरामद किए. एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि जुआरियों के पास से एक लाख 16 हजार 570 रुपये नगद, 20 मोबाइल, आठ बाइक 9 गड्डी तास बरामद किए गए हैं.

गढ़वाः एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने श्रीबंशीधर थाना क्षेत्र से 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों से 20 मोबाइल, 8 बाइक भी बरामद किया है. पुलिस ने यह बड़ी सफलता एसडीपीओ और पुलिस इंस्पेक्टर के निर्देशन में प्राप्त की है.


ये भी पढ़ें-अलग कोल्हान राज की मांगः ग्रामीणों का पुलिस पर हमला और पथराव, जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज और आंसू गैस से भीड़ को खदेड़ा

पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में वीरेंद्र सिंह के अर्धनिर्मित मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की, जहां से नगर उंटारी थाना के क्षेत्र के हेंहो गांव के रामाश्रय प्रसाद, मनीष कुमार, सुबोध कुमार, बिलासपुर गांव के शैलेश कुमार, हेंहो गांव के श्री राम प्रसाद, नंदलाल कुमार,चेचरिया गांव के विनय शंकर प्रसाद, चकरी गांव के कृष्णा प्रसाद हेलो गांव के अविनाश चंद्र चपरी गांव के रणविजय शाह, हेंहो गांव के मनोज कुमार, नगर उंटारी के आनंद कुमार, चेचरिया गांव के चंदन कुमार, नरखोरिया गांव के चंदन कुमार, हेंहो गांव के नीरज कुमार, धुरकी थाना के सगमा गांव के नारद कुमार, भवनाथपुर थाना के सरैया गांव के संतोष दुबे, अखिलेश साह, सोमनाथ कुमार साह, उत्तर प्रदेश विंधमगंज के मुड़ी सेमर के रहने वाले अमजद हुसैन, भवनाथपुर थाना के सरैया गांव के सभापति कुमार को जुआ खेलते मिले. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख से अधिक नगद रुपये बरामद किए. एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि जुआरियों के पास से एक लाख 16 हजार 570 रुपये नगद, 20 मोबाइल, आठ बाइक 9 गड्डी तास बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.