गढ़वाः जिले में शुक्रवार को चार और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हो गयी, जिसमें से तीन ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
और पढें- वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत
चार नए कोरोना पॉजिटिव जिले के मेराल प्रखंड के बाना, मेराल, बरडीहा प्रखंड के कौआखोह, गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव के हैं. ये चारों पुणे, नासिक सहित महाराष्ट्र से लौटे थे. सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. ये चार दिन पहले गढ़वा लौटे थे. सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.