ETV Bharat / state

तेलंगाना से लौट रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत 17 घायल - 4 Garhwa laborers died in Nagpur

बढ़ते लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे वो किसी तरह अपने घर जाने को बेवस है, लेकिन जान बचाना कुछ मजदूरों को भारी पड़ गया. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से वापस आ रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसा में 4 मजदूर की मौत हो गयी.

तेलंगाना से लौट रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर में दुर्घटनाग्रस्त
Garhwa workers returning from Telangana accident in Nagpur
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:09 PM IST

गढ़वा: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से वापस आ रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसा में 4 मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 17 मजदूर घायल हो गए. शुक्रवार को सभी मृतकों का शव उनके घर पहुंचा, साथ ही सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में कवॉरेंटाइन कर इलाज किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

पैदल निकला था मजदूरों का जत्था

11 मई को तेलंगाना सरकार की अनुमति के बिना ही 21 मजदूरों का जत्था रंगारेड्डी जिला से पैदल ही निकला था. बीच में वो कई वाहनों की सवारी करते हुए नागपुर हाइवे पर पहुंचे. कोई वाहन नहीं मिलने पर वहां से भी वे पैदल चलने लगे. 15 किलोमीटर आगे बढ़ने पर उन्हें एक मैजिक गाड़ी मिली. 200-200 रुपये देकर वे सभी अगले 200 किलोमीटर तक की यात्रा शुरू किए. 110 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद टायर फटने से गाड़ी पलट गई. इस दुर्घटना में जिले के मझिआंव प्रखंड के सुदेश्वर राम, बिहारी राम, मेराल प्रखंड के संजय राम और यूपी के अवधेश राम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-पलामू में मिले 7 नए कोरोना मरीज, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन

टायर फटने से पलटी थी मैजिक

वहीं, इस दुर्घटना में मेराल, मझिआंव, कांडी, डंडा, हरिहरपुर प्रखंड, पलामू के उंटारी प्रखंड और यूपी के कोन के विनय, भरदुल, रितेश, रमेश, शिवलाल, अरुण, मनोज, विमंत, विकास, मुन्ना, सूरज, अखिलेश और महेंद्र सहित 17 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूर अरुण ने कहा कि टायर फटने से मैजिक पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और शेष सभी घायल हो गए.

गढ़वा: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से वापस आ रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस हादसा में 4 मजदूर की मौत हो गयी, जबकि 17 मजदूर घायल हो गए. शुक्रवार को सभी मृतकों का शव उनके घर पहुंचा, साथ ही सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में कवॉरेंटाइन कर इलाज किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

पैदल निकला था मजदूरों का जत्था

11 मई को तेलंगाना सरकार की अनुमति के बिना ही 21 मजदूरों का जत्था रंगारेड्डी जिला से पैदल ही निकला था. बीच में वो कई वाहनों की सवारी करते हुए नागपुर हाइवे पर पहुंचे. कोई वाहन नहीं मिलने पर वहां से भी वे पैदल चलने लगे. 15 किलोमीटर आगे बढ़ने पर उन्हें एक मैजिक गाड़ी मिली. 200-200 रुपये देकर वे सभी अगले 200 किलोमीटर तक की यात्रा शुरू किए. 110 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद टायर फटने से गाड़ी पलट गई. इस दुर्घटना में जिले के मझिआंव प्रखंड के सुदेश्वर राम, बिहारी राम, मेराल प्रखंड के संजय राम और यूपी के अवधेश राम की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-पलामू में मिले 7 नए कोरोना मरीज, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन

टायर फटने से पलटी थी मैजिक

वहीं, इस दुर्घटना में मेराल, मझिआंव, कांडी, डंडा, हरिहरपुर प्रखंड, पलामू के उंटारी प्रखंड और यूपी के कोन के विनय, भरदुल, रितेश, रमेश, शिवलाल, अरुण, मनोज, विमंत, विकास, मुन्ना, सूरज, अखिलेश और महेंद्र सहित 17 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूर अरुण ने कहा कि टायर फटने से मैजिक पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और शेष सभी घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.