गढ़वा: जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव में अनुसंधान करने गयी पुलिस बल पर पथराव करने के आरोप में गांव के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि 24 जून 2020 को गढ़वा थाने की पुलिस एक मुकदमे का अनुसंधान करने चिरौंजिया गांव गयी थी. पुलिस को देखते ही ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और अनुसंधान में व्यवधान डालने लगे. पुलिस के मना करने पर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
इस पत्थरबाजी की घटना में सूरज प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार, राम सेवक गुप्ता और नीरज गुप्ता मुख्य आरोपी बनाया गया था. करीब तीन महीने बाद इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी केशव सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को अनुसंधान करने से रोक दिया था और उनके खिलाफ पत्थरबाजी की थी. इसी आरोप में मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.