गढ़वा: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 2019 की विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपना प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह गढ़वा पहुंचे. यहां उन्होंने जाटा और मेराल गांव में किसानों से बातचीत कर कार्यक्रम में अबकी बार बाबूलाल का लक्ष्य प्राप्त करने की अपील की.
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने लोगों से बात करते हुए सीएम बनने पर गढ़वा की प्रस्तावित कनहर सिचाई परियोजना को प्राथमिकता देने की बात कही. वहीं, बीज और खाद की भरपूर उपलब्धता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के अविवेकपूर्ण नीति से किसानों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चियों की शिक्षा मुफ्त में देने और सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं की नियुक्ति करने की भी बात कही.
ये भी देखें- मिशनरी संस्था ने 1 साल में की 900 बच्चों की हेरफेरी, विपक्ष क्यों है खामोश: समीर उरांव
बाबूलाल मरांडी ने पलामू प्रमंडल के मंडल डैम पर कहा कि 83 प्रतिशत पानी बिहार को मिलेगा. मात्र 17 प्रतिशत पानी ही झारखंड को प्राप्त होगा, इसलिए अगर इनकी सरकार आई तो ये उसपर कोई काम नहीं करेंगे.