ETV Bharat / state

गढ़वा में 5 चोर गिरफ्तार, भिखारी बनकर लोगों के घरों का करता था रेकी - Theft incident

गढ़वा पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी दिन में भिखारी बनकर लोगों के घरों की रेकी करते थे और रात में टीम बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 490 ग्राम चांदी के जेवर, 22 मोबाइल और 4800 रुपये नगद बरामद किया है.

five-thieves-arrested-in-garhwa
चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:36 AM IST

गढ़वा: पुलिस ने चोरी के तीन मामलों का उद्भेदन करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने पांच ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिन में भिखारी के वेश में रेकी करता था और रात में टीम बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से 490 ग्राम चांदी के जेवर, 22 मोबाइल और 4800 रुपये नगद बरामद किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ
इसे भी पढ़ें: गढ़वा: नशीली दवा की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद


कांडी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई थी. चोर पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे थे. पुलिस ने इन माले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. जांच के दौरान खरौंधा, खुटहरिया और गोसाग गांव में चोरी के घटना एक तरह के पाए गए. पुलिस को संदेह के घेरे में पांच भिखारियों को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें सभी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने चोरी के आरोप में पलामू के मेदिनीनगर रेडमा निवासी अमेरिका खरवार, गढ़वा जिले के गढ़वा थाना के नावाडीह निवासी हेमराज खरवार, रमन थाना के झुरहा निवासी अनंक खरवार, विशाल खरवार और आलोक खरवार को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरों के पास से जेवर बरामद
एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि रात में चोरी करने वाले चोर दिन में अलग-अलग भीख मांगते थे, इस दौरान वे रेकी करते थे, उसके बाद रात में टीम बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि चोरों के पास से 490 ग्राम चांदी के जेवर, विभिन्न कम्पनियों के 22 मोबाइल और चोरी के 4800 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

गढ़वा: पुलिस ने चोरी के तीन मामलों का उद्भेदन करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने पांच ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिन में भिखारी के वेश में रेकी करता था और रात में टीम बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से 490 ग्राम चांदी के जेवर, 22 मोबाइल और 4800 रुपये नगद बरामद किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ
इसे भी पढ़ें: गढ़वा: नशीली दवा की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद


कांडी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई थी. चोर पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे थे. पुलिस ने इन माले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. जांच के दौरान खरौंधा, खुटहरिया और गोसाग गांव में चोरी के घटना एक तरह के पाए गए. पुलिस को संदेह के घेरे में पांच भिखारियों को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें सभी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने चोरी के आरोप में पलामू के मेदिनीनगर रेडमा निवासी अमेरिका खरवार, गढ़वा जिले के गढ़वा थाना के नावाडीह निवासी हेमराज खरवार, रमन थाना के झुरहा निवासी अनंक खरवार, विशाल खरवार और आलोक खरवार को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरों के पास से जेवर बरामद
एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि रात में चोरी करने वाले चोर दिन में अलग-अलग भीख मांगते थे, इस दौरान वे रेकी करते थे, उसके बाद रात में टीम बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि चोरों के पास से 490 ग्राम चांदी के जेवर, विभिन्न कम्पनियों के 22 मोबाइल और चोरी के 4800 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.