गढ़वा: चीन में कोरोना वायरस और भी घातक होता जा रहा है. कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 500 से भी अधिक हो चुकी है. इस वायरस को लेकर कई देशों में अलर्ट जारी है. चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे गढ़वा के 5 छात्र वापस अपने देश लौट चुके हैं.
चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन सतर्क है. चीन से अपने देश वापस आ रहे लोगों पर प्रशासन की नजर है. चीन से वापस अपने घर लौटे मेडिकल के छात्र तरुण कुमार पांडेय ने गुरुवार को ईटीवी भारत से चीन में फैले कोरोना वायरस पर खुलकर बात की. चीन से गढ़वा लौटने वाले 5 छात्रों में तरुण भी शामिल है. बातचीत के दौरान तरुण ने कहा कि चाइना सरकार के आदेश के कारण वे 10 दिनों तक अपने कमरे में ही कैद थे. चीन के जिस शहर में कोरोना वायरस का सबसे पहले खुलासा हुआ था, उससे तरुण का कॉलेज 700 किलोमीटर दूर है.
इसे भी पढ़ें- जल्द सुलझेगी अंकुश शर्मा हत्याकांड की गुत्थी, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस
चीन की सरकार ने जब कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी की थी, तब से भारतीय छात्रों में भय का महौल था, जिसके बाद से ही भारत के सभी छात्र अपने देश लौटने के लिए विवश थे. तरुण ने बताया कि वह अपने कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में हैं और उसकी परीक्षा देने वाले थे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इमरजेंसी छूटी घोषित होने से परीक्षा रद्द हो गया. अब उन्हें जब तक उन्हें नोटिस नहीं आता है तब तक वे चीन वापस नहीं लौटेंगे. अब ऐसे में वापस लौटे छात्र अपने कैरियर को लेकर चिंचित हैं. अब वे अपने अधूरे पढ़ाई को पूरा करने को लेकर सशंकित हैं और वे अब सिर्फ चीन से बुलावे का इंतजार कर रहे हैं.