गढ़वा: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सजग और सक्रिय है. डीसी जहां लगातार कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति पर भी उनकी पैनी नजर है. उन्होंने किडनी में इंफेक्शन की शिकायत पाए जाने पर जिले के पहले कोरोना मरीज को रांची एम्स में भर्ती करवा दिया है. डीसी ने उसके घर के अन्य सदस्यों के लंबित कोरोना जांच में तेजी लाने का भी प्रयास किया है.
बता दें कि डीसी हर्ष मंगला ने गढ़वा के कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण कर कर्फ्यू क्षेत्र में रह रहे लोगों की जानकारी ली. इसके साथ वहां पुलिस की मुस्तैदी और लोगों को दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया. डीसी ने कहा कि जिले का पहला कोरोना मरीज किडनी में प्रॉब्लम के कारण पहले से बीमार था. उसकी किडनी में इंफेक्शन था. जिसके बाद सरकार से अनुमति लेकर उसे रांची एम्स में भर्ती कराया गया. मरीज का इलाज भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा के ट्विटर पर मौसी ने दी प्रतिक्रिया, ईटीवी भारत से शेयर की दिल की बात
डीसी श्री मंगला ने यह भी बताया कि जिले में एक ही घर के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फस्ट राउंड में उस घर के 23 लोगों का सैंपल रांची भेजा गया था. जिसमें से 20 की रिपोर्ट आ गयी है. जो निगेटिव है. शेष तीन लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. इनकी रिपोर्ट आवश्यक है, जिसके लिए रांची से बात की गई है.