गढ़वा: जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित बाबा कमलेश कपड़ा दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखते ही मोहल्लेवासियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया गया. वहीं बड़ी नुकसान होने से भी बचा लिया.
कपड़ा गोदाम में लगी आग
बता दें कि बाबा कमलेश कपड़ा दुकान गढ़वा के सर्वाधिक बड़ा कपड़ा दुकानों में एक है. इस दुकान का गोदाम गढ़वा मेन रोड से सटी एक गली में हैं. बताया जाता है कि शॉट सर्किट से अचानक गोदाम में आग लग गई. आग ने जब कपड़ों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया तो आग की लपटें गोदाम से बाहर निकलने लगीं.
आग पर पाया गया काबू
गोदाम के बगल में ही बाबा कमलेश कपड़ा दुकान के प्रोपराइटर कमलेश केशरी का आवास है. इस कारण गोदाम को तुरंत खोल दिया गया. मोहल्लेवासी दो समूह में बंट गए. एक समूह आग बुझाने और दूसरा कपड़ा हटाने में जुट गया. कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें-नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 5 सितंबर को हुआ था दुष्कर्म
गोदाम में रखा था लाखों रुपए का कपड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थोड़ी और देर होने पर आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता, क्योंकि गोदाम बहुत बड़ा था जिसमें लाखों रुपये के कपड़ा रखा हुआ था. फिलहाल आगजनी की इस घटना से नुकसान का सही आंकलन नहीं हो सका है. प्रोपराइटर ने कहा कि सुबह ही इसकी सही जानकारी दी जा सकती है.