ETV Bharat / state

गढ़वा में हाथी मरा, मौत का कारण तलाश रही वन विभाग की टीम - हाथी का पोस्टमार्टम

गढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र में हाथी (Elephant in Ranka Eastern Forest Range) की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम कारणों का पता लगाने में जुटी है.

elephant-in-ranka-eastern-forest-range-garhwa-dies
गढ़वा में हाथी मरा
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 5:20 PM IST

गढ़वाः गढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र में हाथी की मौत (Elephant in Ranka Eastern Forest Range) हो गई. वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. साथ ही हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें- जलकुंभी से बनेगा खादः कृषि वैज्ञानिक की नयी खोज से खेतों में आएगी हरियाली, दूर होगा प्रदूषण

बता दें कि गढ़वा के रंका प्रखंड के भौरी गांव के पास एक नर हाथी मृत दिखा तो किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पोस्टमार्टम टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. लेकिन हाथी कब और कैसे मरा. इसकी जानकारी वन विभाग को नहीं मिल पाी है. हालांकि जहां हाथी मृत पाया गया, वहां पास में ही खलिहान है और एक किसान का आवास भी है. कुछ लोग करंट से हाथी की मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे संबंधित साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं.


वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटनास्थल पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराने में जुटे रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र के गार्ड राजीव पांडेय ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया (Post mortem of elephant in Garhwa)जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद वन विभाग इस घटना के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करेगा.

गढ़वाः गढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र में हाथी की मौत (Elephant in Ranka Eastern Forest Range) हो गई. वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. साथ ही हाथी की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें- जलकुंभी से बनेगा खादः कृषि वैज्ञानिक की नयी खोज से खेतों में आएगी हरियाली, दूर होगा प्रदूषण

बता दें कि गढ़वा के रंका प्रखंड के भौरी गांव के पास एक नर हाथी मृत दिखा तो किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पोस्टमार्टम टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. लेकिन हाथी कब और कैसे मरा. इसकी जानकारी वन विभाग को नहीं मिल पाी है. हालांकि जहां हाथी मृत पाया गया, वहां पास में ही खलिहान है और एक किसान का आवास भी है. कुछ लोग करंट से हाथी की मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे संबंधित साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं.


वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटनास्थल पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराने में जुटे रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र के गार्ड राजीव पांडेय ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया (Post mortem of elephant in Garhwa)जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद वन विभाग इस घटना के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.