गढ़वाः मनी लॉन्ड्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी ने जिले के नगर उंटारी अनुमंडल मुख्यालय में स्थित मां नगीना शाही महिला इंटर कालेज और स्टेशन रोड स्थित आवास को अटैच करते हुए वहां ईडी का बोर्ड लगा दिया है.
ये भी पढ़ें-बच्चों के चीत्कार से गूंजा कटिम्बा, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
बता दें कि ईडी ने 2013 में आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईडी की ओर से 2014 में विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की जांच चल रही थी. इस दौरान विधायक भानु कई बार ईडी दफ्तर जाकर अपना पक्ष भी रख चुके हैं. बुधवार शाम ईडी ने विधायक भानु प्रताप शाही को मां नगीना शाही महिला इंटर महाविद्यालय और स्टेशन रोड स्थित आवास का मैनेजिंग डायरेक्टर घोषित करते हुए इन सम्पतियों पर ईडी का अधिकार होने की घोषणा संबंधित बोर्ड लगा दिया. ईडी की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी के लिए दूरभाष पर विधायक भानु प्रताप शाही से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
भानु प्रताप शाही से जुड़ी किन संपत्तियों को किया जब्त
ईडी ने भानु प्रताप शाही ने नवंबर 2008 से 30 जुलाई 2009 के बीच देहाती स्थापना न्यास के नाम पर गढ़वा में कई एकड़ जमीन की खरीद की थी. ईडी ने गढ़वा के जंगीपुर स्थित आधा एकड़, 2 एकड़ और 1.64 एकड़ व गढ़वा के 1.38 एकड़ जमीन को कब्जे में लिया है.
संजीवनी बिल्डकॉन पर भी कार्रवाई
रांचीः ईडी ने संजीवनी बिल्डकॉन पर भी कार्रवाई की है. ईडी ने रांची में अरगोड़ा में संजीवनी बिल्डकॉन की 3 कट्ठा 5 डिसमिल जमीन जब्त की है. जमीन की जब्ती के बाद इसकी खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है.