ETV Bharat / state

बस स्टैंड में लावारिस पड़े 5 बैग से डोडा बरामद, पुलिस कर रही अनुसंधान - garhwa news

गढ़वा बस स्टैंड में पांच लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. लोग विस्फोटक होने के भय से इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, बैग से डोडा बरामद किया गया है. पुलिस फिलहाल जिले में नशीला पदार्थ क्यों लाया गया इसे लेकर जांच जुटी है.

Doda recovered from 5 bags lying in bus stand garhwa
पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 4:08 PM IST

गढ़वाः बस स्टैंड से बरामद पांच लावारिस बैग में डोडा बरामद किया गया है. पुलिस इस धंधे में सक्रिय गिरोह का पता लगाने में जुट गई है. एसडीपीओ के अनुसार बरामद चूर्ण चार हजार किलो की दर से बेचा जाता है. इससे नशीले पदार्थ बनते हैं और इसका उपयोग नशा के लिए किया जाता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में लेडी डॉन प्रियंका गिरफ्तार, कारोबारियों से वसूल रही थी रंगदारी

136 किलो डोडा बरामद

रविवार को गढ़वा बस स्टैंड में पांच लावारिस बैग मिलने से अफरा तफरी मच गयी. बैग में विस्फोटक होने की आशंका से भय का वातावरण बन गया. पुलिस ने पूरे बस स्टैंड को अपने कब्जे में किया. सीआरपीएफ 172 बटालियन की बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीम ने लावारिस बैग की जांच की, जिसमें विस्फोटक नहीं पाया गया. पुलिस ने सभी बैगों की जांच की तो उसमें भूसे जैसा चूर्ण पाया गया. इसकी जांच की गई तो पता चला कि बैगों में रखे गये सामान डोडा है, जिसका वजन 136 किलो है.

ये भी पढ़ें-खूंटी: 1 किलो अफीम के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, नकद समेत कई सामान बरामद

मामले की जांच जारी

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि बैगों में विस्फोटक होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. इस कारण इसकी जांच बारीकी से करायी गयी थी. इस धंधे में कौन लोग लगे हैं और यह धंधा कहां से होता है. इस पहलू को खंगाला जा रहा है. गढ़वा में इस नशीले पदार्थ को क्यों लाया गया था, इसकी भी जांच की जा रही है.

गढ़वाः बस स्टैंड से बरामद पांच लावारिस बैग में डोडा बरामद किया गया है. पुलिस इस धंधे में सक्रिय गिरोह का पता लगाने में जुट गई है. एसडीपीओ के अनुसार बरामद चूर्ण चार हजार किलो की दर से बेचा जाता है. इससे नशीले पदार्थ बनते हैं और इसका उपयोग नशा के लिए किया जाता है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में लेडी डॉन प्रियंका गिरफ्तार, कारोबारियों से वसूल रही थी रंगदारी

136 किलो डोडा बरामद

रविवार को गढ़वा बस स्टैंड में पांच लावारिस बैग मिलने से अफरा तफरी मच गयी. बैग में विस्फोटक होने की आशंका से भय का वातावरण बन गया. पुलिस ने पूरे बस स्टैंड को अपने कब्जे में किया. सीआरपीएफ 172 बटालियन की बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीम ने लावारिस बैग की जांच की, जिसमें विस्फोटक नहीं पाया गया. पुलिस ने सभी बैगों की जांच की तो उसमें भूसे जैसा चूर्ण पाया गया. इसकी जांच की गई तो पता चला कि बैगों में रखे गये सामान डोडा है, जिसका वजन 136 किलो है.

ये भी पढ़ें-खूंटी: 1 किलो अफीम के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, नकद समेत कई सामान बरामद

मामले की जांच जारी

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि बैगों में विस्फोटक होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. इस कारण इसकी जांच बारीकी से करायी गयी थी. इस धंधे में कौन लोग लगे हैं और यह धंधा कहां से होता है. इस पहलू को खंगाला जा रहा है. गढ़वा में इस नशीले पदार्थ को क्यों लाया गया था, इसकी भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.