ETV Bharat / state

गढ़वा एसपी और पुलिस एसोसिएशन के बीच विवाद खत्म, कप्तान पर लगा था पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित करने का आरोप

गढ़वा एसपी और पुलिस एसोसिएशन के बीच चल रहा विवाद गुरुवार को खत्म हो गया. एसोसिएशन की केंद्रीय टीम ने डीआईजी और एसपी के साथ बैठक कर पुलिस एसोसिएशन और गढ़वा एसपी के बीच के विवाद को खत्म कराया. एसपी श्रीकांत एस खोटरे पर कनीय पुलिस पदाधिकारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था.

Dispute between Garhwa SP and Police Association resolved
एसपी और पुलिस एसोसिएशन के बीच विवाद खत्म
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:01 AM IST

गढ़वा: जिले में लगभग 15 दिनों से एसपी और पुलिस एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया. एसोसिएशन की केंद्रीय टीम ने गढ़वा आकर डीआईजी, एसपी के साथ बैठक कर पुलिस एसोसिएशन से विवाद को सुलझाया. केंद्रीय टीम ने दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप को विवाद का कारण बताया.

देखें पूरी खबर
गढ़वा के एसपी श्रीकांत एस खोटरे की कनीय पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को चुनौती देते हुए पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही केंद्रीय टीम को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की थी. पत्र में एसपी के खिलाफ कई आरोपों का जिक्र किया गया था. इसके बाद एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की एक जांच टीम गढ़वा आई. जांच टीम ने केंद्रीय कमेटी को सौंपी रिपोर्ट में एसपी को दोषी ठहरा दिया, उसके बाद केंद्रीय कमेटी ने डीजीपी से मिलकर एसपी पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की.

जांच करने आए थे डीआईजी

डीजीपी ने पलामू के डीआईजी को इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे. गुरुवार को एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय कुमार पासवान, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, पलामू प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री उपेंद्र कुमार सिंह, रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह गढ़वा पहुंचे. केंद्रीय कमेटी की टीम ने इस मामले की जांच करने आए पलामू के डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में बैठक की.

इसे भी पढे़ं:- गढ़वाः SP के खिलाफ गोलबंद हुआ एसोसिएशन, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, SP ने कहा-बेबुनियाद


एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय कुमार पासवान ने कहा कि कम्युनिकेशन गैप के कारण एसपी और पुलिस पदाधिकारियों के बीच गलतफहमी और विवाद ने जन्म ले लिया था, अब सारे विवाद खत्म हो गए हैं, पुलिस पदाधिकारी अपनी समस्या से एसपी को अवगत कराएंगे, एसपी उसका समाधान निकालेंगे, अब सारे विवाद खत्म हो चुके हैं, पुलिस पदाधिकारी पूर्व की तरह वातावरण में अपना काम शुरू करेंगे.

गढ़वा: जिले में लगभग 15 दिनों से एसपी और पुलिस एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया. एसोसिएशन की केंद्रीय टीम ने गढ़वा आकर डीआईजी, एसपी के साथ बैठक कर पुलिस एसोसिएशन से विवाद को सुलझाया. केंद्रीय टीम ने दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप को विवाद का कारण बताया.

देखें पूरी खबर
गढ़वा के एसपी श्रीकांत एस खोटरे की कनीय पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को चुनौती देते हुए पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही केंद्रीय टीम को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की थी. पत्र में एसपी के खिलाफ कई आरोपों का जिक्र किया गया था. इसके बाद एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की एक जांच टीम गढ़वा आई. जांच टीम ने केंद्रीय कमेटी को सौंपी रिपोर्ट में एसपी को दोषी ठहरा दिया, उसके बाद केंद्रीय कमेटी ने डीजीपी से मिलकर एसपी पर लगाए गए आरोपों की जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की.

जांच करने आए थे डीआईजी

डीजीपी ने पलामू के डीआईजी को इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे. गुरुवार को एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय कुमार पासवान, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, पलामू प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री उपेंद्र कुमार सिंह, रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह गढ़वा पहुंचे. केंद्रीय कमेटी की टीम ने इस मामले की जांच करने आए पलामू के डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में बैठक की.

इसे भी पढे़ं:- गढ़वाः SP के खिलाफ गोलबंद हुआ एसोसिएशन, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, SP ने कहा-बेबुनियाद


एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय कुमार पासवान ने कहा कि कम्युनिकेशन गैप के कारण एसपी और पुलिस पदाधिकारियों के बीच गलतफहमी और विवाद ने जन्म ले लिया था, अब सारे विवाद खत्म हो गए हैं, पुलिस पदाधिकारी अपनी समस्या से एसपी को अवगत कराएंगे, एसपी उसका समाधान निकालेंगे, अब सारे विवाद खत्म हो चुके हैं, पुलिस पदाधिकारी पूर्व की तरह वातावरण में अपना काम शुरू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.