ETV Bharat / state

गढ़वा: घर में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - गढ़वा समाचार

गढ़वा के पतरिया गांव में 55 वर्षीय ललिता कुंवर नामक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को घटनास्थल से बरामद कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला का शव
महिला का शव
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:42 PM IST

गढ़वा: जिले के वंशीधर नगर थाना के पतरिया गांव में 55 वर्षीय ललिता कुंवर नामक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. परिजन और ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पतरिया गांव की लालती कुंवर गांव से कुछ दूर गंगटी स्थित अपने भंडार पर अकेले रहती थी. प्रत्येक दिन की तरह हितन साव नामक व्यक्ति बुधवार को भी उनके घर गाय दुहने गया. आवाज देने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो वह वापस लौट गया. फिर वह 10 बजे दिन में दोबारा उसके घर गया, आवाज देने पर फिर से दरवाजा नहीं खुलने पर उसे संदेह हुआ. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच के क्रम में पाया कि घर के पीछे की एक खिड़की टूटी हुई थी और महिला घर के अंदर मृत पड़ी हुई थी.

और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

चोरी का है मामला

परिजनों के अनुसार घर में रखे जेवर और पैसे गायब हैं. कयास लगाया जा रहे हैं कि घर में चोरी की घटना हुई है और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. मामले के बारे में जानकारी देते हुए. एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि घर में एक महिला का शव पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

गढ़वा: जिले के वंशीधर नगर थाना के पतरिया गांव में 55 वर्षीय ललिता कुंवर नामक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी. परिजन और ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पतरिया गांव की लालती कुंवर गांव से कुछ दूर गंगटी स्थित अपने भंडार पर अकेले रहती थी. प्रत्येक दिन की तरह हितन साव नामक व्यक्ति बुधवार को भी उनके घर गाय दुहने गया. आवाज देने के बाद भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो वह वापस लौट गया. फिर वह 10 बजे दिन में दोबारा उसके घर गया, आवाज देने पर फिर से दरवाजा नहीं खुलने पर उसे संदेह हुआ. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच के क्रम में पाया कि घर के पीछे की एक खिड़की टूटी हुई थी और महिला घर के अंदर मृत पड़ी हुई थी.

और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

चोरी का है मामला

परिजनों के अनुसार घर में रखे जेवर और पैसे गायब हैं. कयास लगाया जा रहे हैं कि घर में चोरी की घटना हुई है और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. मामले के बारे में जानकारी देते हुए. एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि घर में एक महिला का शव पाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.