गढ़वाः जिला में मझिआंव थाना के परहिया टोला से सटे जंगल से एक महिला का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल से पुलिस को खून से सनी कुल्हाड़ी और एक गमछा बरामद किया है. पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गढ़वा में हत्या का मामला सामने आया है, इस मामले में जंगल से मिली लाश की शिनाख्त हो चुकी है. महिला की पहचान मझिआंव थाना के जहरसरई की 40 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका निर्मला कुंवर के रूप में हुई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुल्हाड़ी लेकर महिला लकड़ी काटने जंगल गयी थी. लेकिन दो दिन तक वो घर नहीं लौटी और शनिवार की सुबह गांव के परहिया टोला से सटे जंगल में पत्थरनुमा चोटी पर ग्रामीणों ने एक शव देखा.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक लाल रंग का गमछा और खून लगा कुल्हाड़ी बरामद किया है. ग्रामीणों और परिजनों ने उस गमछे की पहचान कर ली है. उनके अनुसार वो गमछा मेराल थाना के सुकठवा गांव के रामराज भुइयां का हो सकता है. इसको लेकर परिजन आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा ने कहा कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है, बहुत जल्द इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
आंगनबाड़ी सहायिका निर्मला कुंवर के बारे में बताया जाता है कि वो अपनी पतोहू आशा देवी के साथ घर में अकेले रहती थी, परिवार के बाकी सदस्य लोग बाहर रहते थे. आशा देवी और ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र भुइयां अक्सर निर्मला कुंवर से मिलने आता था. कभी-कभी कई दिनों तक उसके घर में ही रूक जाता था. दो महीने पहले राजेंद्र और निर्मला के बीच झगड़ा हुआ था.