ETV Bharat / state

गढ़वा में क्रॉस कंट्री स्टेट चैंपियनशिप शुरू, 1400 से अधिक खिलाड़ी दौड़ में हुए शामिल - स्वतंत्रता सेनानी कौशल किशोर ठाकुर मेमोरियल

गढ़वा में क्रॉस कंट्री झारखंड स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. इस प्रतियोगिता में 1400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. झारखंड सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के उद्येश्य से लगातार इस तरह का आयोजन करवा रही है.

Cross Country State Championship begins in Garhwa
क्रॉस कंट्री स्टेट चैंपियनशिप
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:50 AM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय में क्रॉस कंट्री का एक दिवसीय झारखंड स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इसमें विभिन्न उम्र के 1400 से अधिक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. उन्हें अलग-अलग वर्ग में शामिल कर दौड़ाया जा रहा है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है. भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक खुद इस प्रतियोगिता का निगरानी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: कैसे होगा खेल में झारखंड का नाम रोशन, शूटिंग रेंज को चाट रहा है दीमक

गढ़वा में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पिता स्वतंत्रता सेनानी कौशल किशोर ठाकुर मेमोरियल 13वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 1400 से अधिक महिला-पुरुष प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. उन्हें विभिन्न वर्गों में बांटकर 2, 6 और 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता कराया जा रहा है. इसके लिए जिला मुख्यालय से गढ़वा-मेदिनीनगर मार्ग के हूर मोड़ तक की सड़क को पूरी तरह खाली कराया गया है. इस प्रतियोगिता को लेकर छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने के लिए रूट में बदलाव कर दिए गए हैं. प्रतियोगिता की शुरुआत स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया.

देखें पूरी खबर

नागालैंड में आयोजित होगी राष्ट्रीय एवं दक्षिण एशिया प्रतियोगिता


प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर उपस्थित भारत ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि इस खेल के बहुत फायदे हैं. इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित राष्ट्रीय एवं दक्षिण एशिया प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. झारखंड सरकार की खेल नीति के अनुसार तीन बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी दी जा सकती है. खिलाड़ी इसका भी लाभ ले सकते हैं.

गढ़वा: जिला मुख्यालय में क्रॉस कंट्री का एक दिवसीय झारखंड स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इसमें विभिन्न उम्र के 1400 से अधिक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. उन्हें अलग-अलग वर्ग में शामिल कर दौड़ाया जा रहा है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है. भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक खुद इस प्रतियोगिता का निगरानी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: कैसे होगा खेल में झारखंड का नाम रोशन, शूटिंग रेंज को चाट रहा है दीमक

गढ़वा में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पिता स्वतंत्रता सेनानी कौशल किशोर ठाकुर मेमोरियल 13वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 1400 से अधिक महिला-पुरुष प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. उन्हें विभिन्न वर्गों में बांटकर 2, 6 और 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता कराया जा रहा है. इसके लिए जिला मुख्यालय से गढ़वा-मेदिनीनगर मार्ग के हूर मोड़ तक की सड़क को पूरी तरह खाली कराया गया है. इस प्रतियोगिता को लेकर छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने के लिए रूट में बदलाव कर दिए गए हैं. प्रतियोगिता की शुरुआत स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया.

देखें पूरी खबर

नागालैंड में आयोजित होगी राष्ट्रीय एवं दक्षिण एशिया प्रतियोगिता


प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर उपस्थित भारत ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि इस खेल के बहुत फायदे हैं. इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को नागालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित राष्ट्रीय एवं दक्षिण एशिया प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. झारखंड सरकार की खेल नीति के अनुसार तीन बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी दी जा सकती है. खिलाड़ी इसका भी लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.