गढ़वाः झारखंड में दूसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित जिला बनने के बाद गढ़वा में बाहर से आ रहे एक-एक श्रमिकों पर नजर रखा जा रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब सभी थानों में भी बाहर से आने वाले श्रमिकों का पूरा ब्यौरा तैयार किया जा रहा है. जिले में सभी थाना क्षेत्रों से होकर जाने वाले मजदूरों की सूची बनायी जा रही है.
बता दें कि गढ़वा में अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 20 बाहर से आये मजदूर हैं. ये मजदूर कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सूरत से गढ़वा आये थे. पुलिस द्वारा जो ब्यौरा तैयार किया जा रहा है उसमें इस बात का ज्यादा ख्याल रखा जा रहा है कि वे कहां से आये हैं. उनकी स्वास्थ्य जांच हुई है या नहीं.
देश के महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ से आने वाले मरीजों पर पूरा फोकस किया जा रहा है क्योंकि ये कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं.
इन स्थानों से गढ़वा आने वाले श्रमिकों को सीधे हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जहां उनका सेम्पल लिया जा रहा है. उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि थानों में मजदूरों का ब्यौरा मांगा जा रहा है. गढ़वा में आने वाले मजदूरों की लिस्ट बना रहे हैं. साथ ही उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.