ETV Bharat / state

गढ़वा से ठेकेदार का अपहरण, पैसा वसूलने रांची ले जा रहे छह किडनैपर गिरफ्तार - ranchi contractor kidnapping

गढ़वा के चिनिया रोड से ठेकेदार का अपहरण कर रांची ले जा रहे किडनैपर्स को पुलिस ने पलामू से गिरफ्तार कर लिया. इनमें चार अपहरणकर्ता रांची के, एक रामगढ़ और एक बोकारो का है.

contractor-kidnapped-in-garhwa
पुलिस ने एक घण्टे के अंदर ही किया अपहृत को बरामद
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 1:28 PM IST

गढ़वाः जिला मुख्यालय से दिन दहाड़े अपहरण (ranchi contractor kidnapping) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत को बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई एसयूवी और शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इससे पहले जिला मुख्यालय से शख्स के अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. यहां कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर तमाम सवाल उठने लगे थे. बहरहाल, घटना के एक घंटे बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा सामाजिक कार्यकर्ता, कहा- ECL ने कराया अपहरण

बता दें कि गढ़वा जिला मुख्यालय के चिनिया रोड स्थित दुर्गा मेडिकल क्लीनिक से गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के रहने वाले आकाशदीप भारती का अपहरण कर लिया गया था. आकाशदीप के पिता मूंगा लाल भारती ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. एसपी ने इस कांड में कार्रवाई के लिए एसडीपीओ गढ़वा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया. कमेटी ने आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक किया और पलामू जिले के चैनपुर थाना पुलिस का सहयोग लेकर अपहृत आकाशदीप भारती को बरामद कर लिया.

शाहपुर चौक से किया गया बरामद

देखें पूरी खबर

आकाशदीप को पलामू में शाहपुर चौक से बरामद किया गया, उसे एसयूवी गाड़ी से रांची की ओर ले जाया जा था. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की शिफ्ट डिजायर कार का पीछा कर उसमें बैठे छह अपहणकर्ताओं रांची के अंकुर मिश्र, कासिम रहीम, इम्तियाज, दिलसाज सिद्दीकी, रामगढ़ जिले के जस्सी और बोकारो जिले के मो. दिल्फेकार को भी गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि आकाशदीप रांची में ठेकेदारी (ranchi contractor kidnapping) करते हैं. इसके पास कुछ लोगों के पैसे बकाया थे. अपहरणकर्ता अपने पैसे वसूलने के उद्देश्य से उसका अपहरण कर रांची की ओर ले जा रहे थे. हालांकि ठेकेदार के साथ वे क्या करना चाहते थे कहना मुश्किल है. लेकिन पैसे वसूलने के लिए अपहरण जैसा कृत्य आपराधिक घटना है, जिसके खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

गढ़वाः जिला मुख्यालय से दिन दहाड़े अपहरण (ranchi contractor kidnapping) मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृत को बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई एसयूवी और शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इससे पहले जिला मुख्यालय से शख्स के अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. यहां कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर तमाम सवाल उठने लगे थे. बहरहाल, घटना के एक घंटे बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा सामाजिक कार्यकर्ता, कहा- ECL ने कराया अपहरण

बता दें कि गढ़वा जिला मुख्यालय के चिनिया रोड स्थित दुर्गा मेडिकल क्लीनिक से गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के रहने वाले आकाशदीप भारती का अपहरण कर लिया गया था. आकाशदीप के पिता मूंगा लाल भारती ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. एसपी ने इस कांड में कार्रवाई के लिए एसडीपीओ गढ़वा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया. कमेटी ने आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक किया और पलामू जिले के चैनपुर थाना पुलिस का सहयोग लेकर अपहृत आकाशदीप भारती को बरामद कर लिया.

शाहपुर चौक से किया गया बरामद

देखें पूरी खबर

आकाशदीप को पलामू में शाहपुर चौक से बरामद किया गया, उसे एसयूवी गाड़ी से रांची की ओर ले जाया जा था. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की शिफ्ट डिजायर कार का पीछा कर उसमें बैठे छह अपहणकर्ताओं रांची के अंकुर मिश्र, कासिम रहीम, इम्तियाज, दिलसाज सिद्दीकी, रामगढ़ जिले के जस्सी और बोकारो जिले के मो. दिल्फेकार को भी गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि आकाशदीप रांची में ठेकेदारी (ranchi contractor kidnapping) करते हैं. इसके पास कुछ लोगों के पैसे बकाया थे. अपहरणकर्ता अपने पैसे वसूलने के उद्देश्य से उसका अपहरण कर रांची की ओर ले जा रहे थे. हालांकि ठेकेदार के साथ वे क्या करना चाहते थे कहना मुश्किल है. लेकिन पैसे वसूलने के लिए अपहरण जैसा कृत्य आपराधिक घटना है, जिसके खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.