गढ़वाः सरकार भले ही गरीबों के लिए सरकारी राशन की पर्याप्त व्यवस्था कर रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण डीलर राशन के कालाबाजारी में लगे हैं. गरीब राशन के बिना परेशान हैं और हंगामा कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला जिला मुख्यालय के सोनपुरवा मुहल्ला से सामने आया. डीलर राजेश राम ने सभी उपभोक्ताओं को एक माह और कुछ उपभोक्ताओं के दो-दो माह का राशन नहीं दिया. उसने उल्टे उपभोक्ताओं पर ही राशन उठा लेने का आरोप लगा दिया.
डीलर की मनमानी से तंग आकर 100 से ज्यादा उपभोक्ता मुहल्ला में राशनकार्ड और बोरा के साथ इकट्ठा हो गए और वहां वार्ड पार्षद घनश्याम प्रसाद को बुलाकर राशन की मांग शुरू कर दी. वार्ड पार्षद ने गढ़वा एसडीओ सह जिला आपूर्ति अधिकारी से बात की. उन्होंने कहा कि मई माह तक का राशन पहले ही डीलर को भेजा जा चुका है.
जून माह का राशन आज रिलीज किया जा रहा है. उन्होंने दोषी पाए जाने पर डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही साथ ही एमओ को इस मामले की जांच के लिए भेजा दिया.
यह भी पढ़ेंः शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में लोग हैं जागरूक, कोरोना से बचाव के लिए कर रहे कई उपाय
उपभोक्ता गिरिधारी गोंड ने कहा कि जब वह राशन लेने डीलर के पास गए तो कहा गया कि उसका राशन पहले ही दिया जा चुका है. जबकि उसके घर के कोई सदस्य ने राशन का उठाव नहीं किया है.
वहीं वार्ड पार्षद घनश्याम गोंड ने कहा कि डीलर ने एक माह के राशन का गबन कर लिया है. उन्होंने इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की है. जांच करने आये गढ़वा के एमओ बहादुर रविदास ने कहा कि एसडीओ साहब के आदेश से उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज कर रहे हैं. डीलर दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी.