गढ़वा: तबलीगी जमात के लोगों का गढ़वा से कनेक्शन होने से लोग कोरोना को लेकर भयभीत हैं. इस कारण वे स्वयं अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास तेज कर चुके हैं. अनजान व्यक्ति से दूरी बना रहे हैं, साथ ही दुकानदार भी ग्राहकों से दूरी बनाने के उपाय में जुटे हुए हैं. हालांकि दवा दुकानों पर पहले से ज्यादा भीड़ जुट रही है.
बता दें कि दिल्ली मरकज के सम्मेलन में गढ़वा के भी लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. पुलिस ने लगभग 20 जमातियों को पकड़कर सदर अस्पताल में जांच करायी है तब से लोगों के अंदर कोरोना का भय घर कर गया है. वह स्वयं से सजग रह रहें है. घरों में ज्यादा समय दे रहे हैं और लोगों से दूरी बना रहे हैं.
ये भी देखें- गर्मी के बढ़ते ही जंगल में लगने लगी आग, लगातार दूसरे दिन हुई दुर्घटना
वहीं, इसके पहले पुलिस की डर से ही लोग घर में रहते थे. पुलिस के हटते ही सड़क पर निकल आते थे. दुकानदार भी अब ग्राहकों से ज्यादा दूरी बनाने लगे है. पहले की तरह ग्राहकों को सीधे काउंटर तक पहुंचने की सुविधा बंद कर चुके हैं.