गढ़वाः जिले के नगर उंटारी में बड़ी घटना घटी है, जहां सड़क पर मिले तिलकुट को खाने से चार बच्चे बेहोश हो गए. बच्चे के परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, तो रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं तीन बच्चों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःSuicide In Garhwa: कीटनाशक दवा खाकर लड़की ने दी जान, वजह साफ नहीं
मिली जाकनाकरी के अनुसार नगर उंटारी अनुमंडल के कुशदंड गांव के रहने वाले प्रभु विश्वकर्मा के पुत्र अक्षय कुमार को बुधवार की शाम सड़क पर तिलकुट मिला. इस तिलकुट को लेकर घर पहुंचा. इसके बाद अक्षय अपने भाई अभिषेक कुमार के साथ साथ बहन श्रेया कुमारी और अर्चना कुमारी के साथ मिलकर तिलकुट खाया. तिलकुट खाने के कुछ समय बाद चारों बच्चे बीमार हो गए. बुधवार की रात्रि 9:30 बजे इन बच्चों को नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल से 12 वर्षीय अक्षय कुमार को रांची रिम्स रेफर किया गया. इसके बाद अक्षय को रांची ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मौत हो गई. हालांकि, शेष तीनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि अक्षय कुमार का शव परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को कुछ आशंका है. पुलिस पूरे घटनाक्रम के आधार पर जांच शुरू कर दी है.