गढ़वाः गढ़वा में पति की हैवानियत का मामला सामने आया है. रंका थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसमें आग लगा दी. बाद में शव को जंगल में छिपाकर थाने पहुंच गया और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी. लेकिन शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें-महिला और पुरुष कर्मचारियों में भेदभाव संविधान का उल्लंघनः झारखंड हाई कोर्ट
वारदात गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र की है. यहां के चटकमान गांव के बबलू उर्फ विकास साव ने अपने ससुराल वालों से मकान बनवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी. लेकिन उसकी विधवा सास ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताई तो वह पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. आरोप है कि पति की क्रूरता से डर कर उसकी पत्नी बिमली देवी भागकर मायके चली गई. बीते 9 नवंबर को मायके वालों ने पलामू जिले के मेदिनीनगर थाने में प्रताड़ना की शिकायत भी की थी.
यह था हत्यारोपी का प्लान
बाद में पुलिस के दबाव में बबलू ससुराल पहुंचा और माफी मांगी. साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद बबलू पत्नी को लेकर घर लौट आया, लेकिन अंदर ही अंदर वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों को सबक सिखाने का प्लान बनाने लगा. 12 दिसम्बर की शाम वह अपनी पत्नी को घुमाने के नाम पर घर से बाहर ले गया. रास्ते में नाश्ता कराया, उसके बाद सरेशाम और सिंजो जंगल ले गया.
सिंजों जंगल में पत्नी की हत्या
आरोपी पति ने बताया कि सिंजों के जंगल में उसने रस्सी से पत्नी का गला घोंट दिया और शव में आग लगा दी. बाद में जंगल में ही शव को छुपाया और रंका थाने पहुंच गया. यहां पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. रिपोर्ट में उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी और अचानक घर से निकल गई. इसकी जानकारी जब मायके वालों को मिली तो वे रंका थाना पहुंच गए और बबलू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
आरोपी ने कबूला गुनाह
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि बबलू से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने न सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली बल्कि उसने जंगल में छुपाई गई लाश को भी बरामद करा दिया. उन्होंने कहा कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जबकि आरोपी पति बबलू को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है.