गढ़वा: जिला के भवनाथपुर की जंगल में अपराधियों ने पिस्तौल के नोंक पर जाइलो वाहन लूट लिया. अपराधियों ने इस ठिठुरती ठंड में ड्राइवर को पेड़ में बांधकर उसका मोबाइल और कार लेकर फरार हो गए. ड्राइवर ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. वाहन पलामू जिला के रेहला थाना के छोटन पांडेय की बतायी जाती है.
पेड़ से बांधकर अपराधियों ने लूटा
अपने आप को भवनाथपुर थाना के कोनमंडरा गांव निवासी छोटू सिंह नाम का युवक रेहला में वाहन मालिक से अपने घर जाने के लिए किराए पर लिया था. बीच रास्ते में अन्य दो युवक भी वाहन पर सवार हो गए और कोमंडरा के लिए निकल गए. रात्रि करीब 9.30 बजे भवनाथपुर के टाउनशिप-कैनाल रोड के पास तीनों युवकों ने पेशाब करने के बहाने कार रुकवाया. छोटू सिंह नाम युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर ड्राइवर खुर्शीद खान की कनपट्टी में सटा दी और उसे एक पेड़ से बांध दिया. उसके बाद तीनों अपराधी ड्राइवर की मोबाइल और कार लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा- दबाव में काम कर रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
पलामू जिला के डंडिला गांव का रहने वाला ड्राइवर खुर्शीद खान किसी तरह रस्सी खोलकर भवनाथपुर थाना पहुंचा. पुलिस को मामले की जानकारी दी. उसने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ वाहन और मोबाइल लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने कहा कि ड्राइवर की निशानदेही पर घटनास्थल की जांच की गई. लूटकांड को अंजाम देने वाले युवकों ने फर्जी नाम का उपयोग किया था. पुलिस जल्द मामले का की जांच में जुटी है.