गढ़वा: जिला से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां भाभी की मौत से देवर को ऐसा सदमा लगा कि उसकी भी मौत हो गई. दरअसल, गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र में एक युवक ने बाइक सीखने के दौरान अपनी भाभी को धक्का मार दिया, जिससे भाभी की मौत हो गई. भाभी की मौत खबर सुनते ही देवर सदमे में आ गया और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. एक साथ घर की बहु के साथ जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें: पलामू के दो छात्र की वाराणसी में मौत, अस्सी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब गए दोनों
ऐसे हुई भाभी की मौत: मामला मझिआंव थाना क्षेत्र के खरसोता गांव का है, जहां गांव के मूनर यादव के बीस साल के बेटे पंकज यादव को ससुराल से बाइक मिली थी. पंकज बाइक चलाना सीख रहा था. वहीं उसकी 40 वर्षीय भाभी कुंती देवी गांव के चुलहिया आहर के समीप दूध लेकर आ रही थी. बाइक सीखने के दैरान पंकज बाइक संभाल न सका और दूध लेकर आ रही अपनी भाभी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कुंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
भाभी की मौत की खबर मिलने पर क्या हुआ: वहीं इस घटना में मामूली रूप से घायल पंकज कुमार को फर्स्ट एड के बाद घर भेज दिया गया था. पंकज को जब भाभी के मरने की सूचना मिली तो वह विचलित हो गया. पंकज को भाभी की मौत का ऐसा सदमा लगा कि हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पंकज की नई नवेली दुल्हन मायके से ससुराल पहुंची. पति की लाश को देखकर वह भी अचेत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची मझिआंव थाना पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई. पुलिस पदाधिकारी रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है.