गढ़वा: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी का 40वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया. इसके साथ ही कहा कि इस पार्टी को सभी वर्ग और संप्रदाय के लोग पसंद करते हैं. उन्हें गर्व है कि बीजेपी देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसकी सदस्य संख्या 12 करोड़ से भी ज्यादा है.
जिला मुख्यालय के आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष पुष्पार्चन किया. कार्यक्रम में पार्टी स्थापना के उद्देश्य, संस्थापक सदस्यों, पार्टी के विस्तार, पार्टी के सिद्धान्तों का आम जनमानस पर प्रभाव, केंद्र और कई राज्यों में गठित भाजपा सरकार के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.
भाजपा नेता विनय कुमार चौबे ने कहा कि भाजपा देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. जिसकी सदस्य संख्या 12 करोड़ से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़े- कोरोना इफेक्टः राजधानी के रिहायशी इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज, प्रशासन उठा रहा विशेष कदम
वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा कि कोई ऐसा वर्ग और संप्रदाय नहीं है जो भाजपा को पसंद नहीं करता. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को जो संस्कार दिया उसी के बदौलत पार्टी न सिर्फ अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर रहा है बल्कि बुलंदी की ओर भी बढ़ रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी के आदर्शों पर चलने की अपील की.