गढ़वाः झारखंड कांग्रेस की चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड और देश की अखंडता को बनाए रखना कांग्रेस की डीएनए है. राहुल गांधी के डीएनए के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने अलग झारखंड राज्य गठन का विरोध किया था. आज कांग्रेस झारखंड का डीएनए क्या बतायेगी. राहुल गांधी को झारखंड के डीएनए बताने के बदले यह बताना चाहिए कि मनमोहन सिंह की कठपुतली सरकार में उन्होंने झारखंड से कितना कोयला घोटाला किया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कांग्रेस कमजोर नहीं, यहां से दिखाना है सरकार सबके लिए कैसे कर सकती है काम: राहुल गांधी
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की गोद में बैठकर झारखंड की अस्मिता को कैसे बर्वाद और तबाह किया. यह झारखंड की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि 1975 में आपातकाल के दौरान झारखंडियों को जेल में बंद कर कितना आनंद प्राप्त किया. राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि वर्तमान में झारखंड की खनिज संपदा की तस्करी में उन्हें कितना हिस्सा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के डीएनए बताने से पहले अपना डीएनए बताएं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस अस्तित्वविहीन है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इसमें कांग्रेस पंजाब में हाफ और यूपी में पूरा साफ हो जाएगी. इसके बाद झारखंड ही नहीं पूरे देश से कांग्रेस साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले झारखंड के अपने मंत्रियों को देखे वे क्या लूट मचाये हुए हैं. उन्होंने राहुल गांधी के इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि उनके कार्यकर्ता मजबूत है. क्योंकि वे बिकाऊ माल हैं.
गढ़वा जिला बीजेपी की ओर से मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यही जोश झारखंड को चोर लुटेरा सरकार से मुक्त कराएगा. उन्होंने हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार के बीच खनिज संपदा की लूट को लेकर एमओयू हुआ है. उन्होंने कहा कि बालू एक भाई के पास, कोयला दूसरे भाई के पास और स्टोन चिप्स भाभी के पास है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो की सरकार में जंगल राज कायम है. राज्य में चारों तरफ हाहाकार और अराजकता है. झामुमो के दो वर्ष की कार्यकाल में 644 नक्सली घटना, 3411 बलात्कार, 392 अपहरण और 200 से ज्यादा हत्या की घटना हुई है.