गिरिडीहः ससुराल में सो रहे एक युवक को आग लगाकर जान मारने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने अपनी पत्नी, सास और साले पर इसका आरोप लगाया है. फिलवक्त आग से झुलसे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधी गली बरवाडीह में हुई.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह के जंगलों में आग बुझा रही है पिता पुत्री की जोड़ी, जंगली जानवरों को देखकर मिली प्रेरणा
यह है मामलाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोती मोहल्ला बुढ़ियाखाद निवासी मो़. अफजल ने बताया कि वह गांधी गली बरवाडीह स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रह रहा है. उसका आरोप है कि वह गहरी नींद में सोया हुआ था, इसी दौरान उसकी पत्नी जूली परवीन, सास मनकी परवीन और साला मुजाहिद अंसारी पहुंचे और जान मारने की नीयत से उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग से जलने पर उसकी नींद खुली और उसने शोर मचाया. इसी के साथ वह घर से बाहर भागा. उसे आग से जलता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया और उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पत्नी ने पति पर लगाया झूठ बोलने का आरोपः इधर सदर अस्पताल में इलाजरत पति मो़. अफजल को देखने आई जूली परवीन ने बताया कि उसके पति को किसी ने आग नहीं लगाई. वह झूठा आरोप लगा रहा है. उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. आग उसने स्वयं लगाई है और उसे तथा उसकी मां एवं भाई को फंसा रहा है.