गढ़वा: जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने युवक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की (tried to burn man by throwing petro). इस घटना में दीपक सोनी (37 वर्ष) नाम का युवक बुरी तरह से झुलस गया है. झुलसे दीपक सोनी ने बताया कि कसमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल फेंककर जला दिया. इस घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह से जल गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कसमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: आपसी विवाद में बुजुर्ग ने युवक पर फेंका पेट्रोल लगाई आग, चेहरा झुलसा, हालत गंभीर
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कसमुद्दीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों पक्षों ने मामले में पुलिस को आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. इस घटना में जख्मी युवक दीपक सोनी के फर्द बयान और आवेदन के आधार पर कसमुद्दीन पर आईपीसी की धारा 323, 341, 307, 326 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. कसमुद्दीन के आवेदन के आधार पर दीपक सोनी पर आईपीसी की धारा 323, 341, 504 ,506 और 34 के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चित्तविश्राम में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के टॉप अधिकारी इलाके में नजर बनाए हुए हैं और लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
शुक्रवार की देर शाम चितविश्राम में आपसी विवाद में पेट्रोल फेंक कर युवक को जलाने की कोशिश की गई थी. इस घटना में दीपक कुमार सोनी का चेहरा झुलस गया था उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. घटना के आरोपी कसमुउद्दीन का पेट्रोल फेंकते हुए वीडियो वायरल हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और पूरे मामले के अनुसंधान शुरू किया. मामले में कसमुउद्दीन ने भी दीपक सोनी पर गंभीर आरोप लगाया है.
दरअसल कसमुद्दीन और दीपक सोनी के बीच विवाद हुआ था, बढ़ते विवाद के बीच कसमुद्दीन अपने घर के अंदर गया और बोतल में बंद पेट्रोल में आग लगाकर दीपक के उपर फेंक दिया. इस घटना में दीपक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.