ETV Bharat / state

गढ़वा में अवैध बालू उत्खनन मामले में वांटेड व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद गिरफ्तार, एनजीटी के निर्देश के बाद कार्रवाई

गढ़वा में अवैध बालू उत्खनन के आरोप में फरार व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद गिरफ्तार कर लिया गया है. ब्रह्मदेव प्रसाद पर नियम तोड़कर बालू का उत्खनन एवं भंडारण करने का आरोप है.

brahmadev prasad
ब्रह्मदेव प्रसाद
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:00 AM IST

गढ़वा: जिले में अवैध बालू उत्खनन के आरोप में कई दिनों से फरार बड़े व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मदेव प्रसाद पर नियमों को तोड़कर झारखंड की नदियों से बालू का उत्खनन एवं भंडारण करने का आरोप है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के निर्देश पर गढ़वा थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- देवघरः अवैध बालू उत्खनन पर सख्त कार्रवाई, पोकलेन व हाइवा जब्त, दो गिरफ्तार

बड़े पैमाने पर हो रहा था अवैध उत्खनन: झारखंड की नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके बालू का उत्खनन कर अच्छे दामों पर यूपी में बेचा जा रहा था. सरकार द्वारा बालू उत्खनन पर रोक लगाने के बावजूद बिचौलिए एवं प्रशासन के कुछ लोगों के मिलीभगत से बालू का उत्खनन जारी था. जिसमें एक प्रमुख भागीदार ब्रह्मदेव प्रसाद भी बताया गया था.

एनजीटी की टीम ने की थी जांच: इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गंभीरता दिखाते हुए पूरे मामले की जांच की गई थी. गढ़वा थाना के बेलचम्पा ग्रेफाइट फैक्टरी बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन और भंडारण की शिकायत मिलने पर गढ़वा जिला खनन पदाधिकारी ने थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया. यह घाट ब्रह्मदेव प्रसाद के नाम पर संचालित था. पुलिस ने इस मामले में बेलचम्पा के शेख अहमद और सीदे गांव के राजा सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि ब्रह्मदेव प्रसाद फरार चल रहे थे. एनजीटी के दबाव के बाद उन्हें रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है.

कौन हैं ब्रह्मदेव प्रसाद: ब्रह्मदेव प्रसाद को गढ़वा के बड़े व्यवसायियों में एक माना जाता है. इनका ताल्लुक राजनीति से भी है. पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने जदयू के टिकट पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. इसके पूर्व भी वह कई बार चुनाव लड़ चुके हैं.

गढ़वा: जिले में अवैध बालू उत्खनन के आरोप में कई दिनों से फरार बड़े व्यवसायी ब्रह्मदेव प्रसाद को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मदेव प्रसाद पर नियमों को तोड़कर झारखंड की नदियों से बालू का उत्खनन एवं भंडारण करने का आरोप है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के निर्देश पर गढ़वा थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- देवघरः अवैध बालू उत्खनन पर सख्त कार्रवाई, पोकलेन व हाइवा जब्त, दो गिरफ्तार

बड़े पैमाने पर हो रहा था अवैध उत्खनन: झारखंड की नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके बालू का उत्खनन कर अच्छे दामों पर यूपी में बेचा जा रहा था. सरकार द्वारा बालू उत्खनन पर रोक लगाने के बावजूद बिचौलिए एवं प्रशासन के कुछ लोगों के मिलीभगत से बालू का उत्खनन जारी था. जिसमें एक प्रमुख भागीदार ब्रह्मदेव प्रसाद भी बताया गया था.

एनजीटी की टीम ने की थी जांच: इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गंभीरता दिखाते हुए पूरे मामले की जांच की गई थी. गढ़वा थाना के बेलचम्पा ग्रेफाइट फैक्टरी बालू घाट से अवैध बालू का उत्खनन और भंडारण की शिकायत मिलने पर गढ़वा जिला खनन पदाधिकारी ने थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया. यह घाट ब्रह्मदेव प्रसाद के नाम पर संचालित था. पुलिस ने इस मामले में बेलचम्पा के शेख अहमद और सीदे गांव के राजा सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि ब्रह्मदेव प्रसाद फरार चल रहे थे. एनजीटी के दबाव के बाद उन्हें रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है.

कौन हैं ब्रह्मदेव प्रसाद: ब्रह्मदेव प्रसाद को गढ़वा के बड़े व्यवसायियों में एक माना जाता है. इनका ताल्लुक राजनीति से भी है. पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने जदयू के टिकट पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. इसके पूर्व भी वह कई बार चुनाव लड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.