गढ़वा: जिले में जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस ले रहे मेराल अंचल के राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की टीम ने घूस की राशि का सत्यापन किया, उसके बाद कर्मचारी को गिरफ्तार कर ले गई.
मेराल अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय गढ़वा जिला मुख्यालय में मकान लेकर रहते हैं. वह अटौला गांव में एक जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए एक किसान से दो हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत किसान ने पलामू एसीबी कार्यालय में की थी.
इसे भी पढ़ें:- गढ़वा में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने फैलाई दहशत, तो बरातीवालों ने की खुशी जाहिर हुआ गिरफ्तार
एसीबी ने इसे लेकर एक योजना बनाई, जिसके अनुसार किसान मंगलवार को राजस्व कर्मचारी के आवास पर घूस देने पहुंचा, जहां पहले से ही कार्रवाई के लिए तैयार एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया.