गढ़वा:पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिला भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम चंद्र प्रसाद को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी की टीम ने कार्यपालक अभियंता के कार्यालय और आवास में भी छापेमारी की. कार्यपालक अभियंता ने घूस के पैसे को शौचालय के पैन में डालकर अपने को ईमानदार दिखाने का प्रयास किया. एसीबी ने दबाव बनाया तब घूस के पैसे शौचालय के पैन से बरामद किए गए.
इसे भी पढ़ें:- गढ़वा एसपी की पहल पर सब्जी मार्केट में बहाल हुआ सोशल डिस्टेंसिंग, लोग कर रहे नियमों का पालन
एसीबी की भनक लगते ही कार्यपालक अभियंता ने शौचालय के पैन में डाला घूस का पैसा
घूस लेने के बाद कार्यपालक अभियंता आरसी प्रसाद को एसीबी के आने की भनक लग गई, जिसके बाद उसने फौरन घूस के पैसे को शौचालय के पैन में डाल दिया. एसीबी की टीम जब उसके कार्यालय में पहुंचकर उसके हाथ में केमिकल लगाया तो वह रंगीन हो गया, लेकिन पैसा बरामद नहीं हुआ. उसके बाद एसीबी के डीएसपी ने हल्का बल प्रयोग किया तब कार्यपालक अभियंता ने सच कबूला और शैचालय के पैन से घूस के पैसे बरामद किए गए. एसीबी के डीएसपी ने कहा कि घूस लेने के आरोप में कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी हुई है, आगे की सारी कार्रवाई मेदिनीनगर एसीबी थाना में होगी.