गढ़वा: जिले के डंडई प्रखंड से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. डंडई थाना क्षेत्र के एक गांव की 8 वर्षीया नाबालिग अपने पड़ोस के घर में खेलने गयी थी. मौका पाकर उस घर के युवक ने उसके साथ घिनौना काम किया. पुलिस ने आरोपी उदय भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि बच्ची जब पड़ोस में खेलने गई तो वहां घर में एक 20 वर्षीय युवक के अलावा कोई नहीं था. बच्ची घर वापस आने लगी तो युवक ने उसे बहलाना-फुसलाना शुरू कर दिया. उसके बाद उसने बच्ची के साथ घिनौना काम किया.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, की योग शिक्षिका राफिया की सुरक्षा वापस देने की मांग
बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और मां को इसकी जानकारी दी. मां अपनी बच्ची को लेकर डंडई थाना पहुंच गई. थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने छापेमारी कर दो घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ बहामन टूटी और इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को सूचना मिलने से घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लगातार मामले आ रहे सामने
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गढ़वा के बरडीहा थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के नाम पर नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. वहीं, पुलिस ने 2 अगस्त को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, 2 अगस्त को यूपी के कोन थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों लड़कियां 29 जुलाई को अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से अपना आधार कार्ड अपडेट कराने नगर उंटारी आई थी. शाम पांच बजे वे गरबान के रास्ते अपने घर लौट रही थीं. इस दौरान नगर उंटारी-गरबान मार्ग पर बराईटांड़ जंगल में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. वहीं, गढ़वा में 24 जुलाई को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था.