गढ़वा: राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत गढ़वा के विभिन्न प्रखंडों के 74 छात्र-छात्राएं रविवार की सुबह गढ़वा पहुंचे. छात्र अपने शहर पहुंचकर काफी खुश हैं. सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया. वहीं, सिविल सर्जन डॉ एनके रजक, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ बहामन टूटी, बीडीओ जागो महतो उन्हें व्यवस्थित करने में सक्रिय रहे.
बता दें कि छात्र-छात्राएं कोटा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से ट्रेन के माध्यम से रांची पहुंचे थे. वहां से विशेष वाहन से उन्हें गढ़वा लाया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य जांच की गई. जहां से उन्हें अलग-अलग वाहनों से घर भेजा गया. वहीं, कई अभिभावक भी सदर अस्पताल पहुंचे थे, जो अपने बच्चों को अपनी सुविधा से साथ ले गए. छात्र आर्यन कुमार ने कहा कि वहां मेस बंद होने वाला था, हमारे सामने भोजन की बड़ी समस्या आने वाली थी.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन बोले छात्रों और मजदूरों को वापस लाना नैतिक जिम्मेदारी, बड़ी संख्या में अब लौटेंगे लोग
छात्रा लवली कुमारी ने कहा कि अपनी धरती पर आकर उसे खुशी मिली. साथ ही कहा कि इस दिक्कत के कारण उसकी पढ़ाई रुकेगी नहीं, वह अपना लक्ष्य पूरा करेगी. गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि 74 छात्र-छात्राएं कोटा से यहां आए हैं औेर सबका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. एक भी लोग कोरोना के संदिग्ध नहीं पाए गए. सबको 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.