गढ़वा: नगर उंटारी पुलिस ने यूपी की दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस कांड के किंगपिन सदाम आलम सहित सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी अभियुक्त घटना के बाद से फरार थे.
पुलिस ने इस कांड के मास्टरमाइंड सदाम आलम उर्फ सदाम सौदागर उर्फ मोख्तार आलम, विक्की खान, जावेद खान उर्फ भोला खान, अली राजा, विशुनपुर गांव के सुफरैल खान, सायद खान, नेयामत खान उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. एसपी ने इस कांड के उद्भेदन के लिए नगर उंटारी एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया था. टीम में नगर उंटारी के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी राजेश मुंडा, पुरुषोत्तम कुमार राय, मंटू कुमार वर्मा, महिला थाना प्रभारी एलानी कंडुलना शामिल थीं.
मामले पर एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि इस कांड का उद्भेदन करना काफी चुनौतीपूर्ण था. क्योंकि सारे अभियुक्त अज्ञात थे. पहले उनकी पहचान करना मुश्किल था. पुलिस ने कड़ी मेहनत कर उनकी पहचान की. सभी अभियुक्त अपने घर से फरार थे. यूपी और बिहार का बॉर्डर होने के कारण उन्हें पकड़ना मुश्किल हो गया था. पुलिस ने दिन-रात बिना थके यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: केरल विमान हादसा : मृतकों में एक कोरोना संक्रमित, परिजनों को ₹10-10 लाख मुआवजा
बता दें कि यूपी की रहने वाली दोनों लड़कियां 29 जुलाई को अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से अपना आधार कार्ड अपडेट कराने नगर उंटारी आयी थीं. शाम पांच बजे वे गरबान के रास्ते अपने घर लौट रही थीं. इस दौरान नगर उंटारी की ओर से पीछा करते हुए पहले तीन युवक वहां पहुंचे बाद में और चार आ गए. युवकों ने लड़कियों के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की. इसके बाद युवकों ने दोनों लड़कियों को पेड़ से बांध दिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. लड़कियों ने इस मामले में प्राथमीकि दर्ज करवाया था.