गढ़वा: दूसरे प्रदेशों से गढ़वा वापस लौटने वाले मजदूरों का सिलसिला जारी है. अभी तक करीब 50 हजार मजदूर वापस लौट चुके हैं, जबकि करीब 12 हजार मजदूरों के वापस लौटने की संभावना है. इन मजदूरों में से 70-80 का सैंपल प्रतिदिन जांच के लिए रांची भेज जा रहा है. अब तक जिले में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सात ठीक होकर घर लौट चुके हैं
ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त
जांच के लिए भेजे गए 1 हजार 714 सैंपल
जिले से अब तक 1 हजार 714 लोगों का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया है. 47 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसमें से 7 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 1 हजार 324 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव निकली है. 324 नए सैंपल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है. 16 लोगों का रिसैंपल भेजा गया है. जिले में कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. वर्तमान में कोरोना के 40 एक्टिव मामले हैं.
मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
जिला मुख्यालय के ट्रांजिट सेंटर में बाहर से आये लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग कर रहे मेडिकल टीम के हेड डॉ. दिनेश सिंह ने कहा कि रेड जोन से आये लोगों का सैंपल लिया जा रहा है और उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है. जिनमें लक्षण पाया जा रहा है, उन्हें भी सैंपल लेने के बाद क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि प्रतिदिन 70-80 सैंपल जांच के लिए भेज जा रहा है. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली की ओर से आने वाले लोगों का सैंपल पहले लिया जा रहा है.