गढ़वा: जिले में ब्लड बैंक के बाहर पलामू के डालटनगंज का एक युवक थैलेसीमिया पेशेंट के परिजन से एक यूनिट ब्लड के लिए 5000 रुपए ठगने का प्रयास कर रहा था. रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद सोसायटी के लोगों ने ही उस मरीज के लिए ब्लड की व्यवस्था की.
परेशान थे परिजन
बता दें कि जिले के धुरकी प्रखंड के घघरी गांव के राजकुमार यादव और उसकी पत्नी राधिका देवी थैलेसीमिया से पीड़ित अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर सदर अस्पताल आये थे. उसे ब्लड की जरूरत थी. ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं होने के कारण वे परेशान थे.
ये भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी, हथियार के बल पर व्यवसायी से लूट
पुलिस के हवाले किया
वहीं, डालटनगंज का एक युवक प्रकाश चौरसिया ने उन्हें ब्लड देने के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग करने लगा. रेड क्रॉस समिति के सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंच गए. उक्त युवक से पूछताछ करना चाहा तो वह भागने लगा. उसे दौड़ाकर पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं ये बच्चे, शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
चार हजार पर अड़ा युवक
मरीज के परिजन ने बताया कि उक्त युवक ने पहले पांच हजार रुपए की मांग की, बाद में चार हजार पर अड़ गया. वहीं आरोपी युवक प्रकाश कुमार चौरसिया ने कहा कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए पैसा मांग रहा था.