गढ़वा: पुलिस ने हथियार के बल पर कांजी हाउस से पशुओं को लूटकर भागने वाले 5 पशु तस्करों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सभी 70 पशुओं को जंगल से बरामद कर लिया गया है.
70 मवेशी बरामद
रमना थाना पुलिस ने 18 सितंबर को तस्करी कर बंगाल ले जा रहे 70 पशुओं को बरामद किया था. दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बरामद पशुओं को नगर उंटारी प्रखंड के भोजपुर कांजी हाउस में जिम्मा लगा दिया था. 18 सितंबर की आधी रात में पशु तस्करों ने हथियार के बल पर रंगदारी करते हुए कांजी हाउस से सभी पशुओं को छुड़ा लिया और उसे लेकर जंगल की ओर भाग गए थे. नगर उंटारी थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने नगर उंटारी, रमना, बरडीहा और धुरकी प्रखंड के जंगलों में विशेष अभियान चलाया. जिसमें बरडीहा प्रखंड के सेमरी और झुमरी के जंगल से सभी 70 मवेशियों को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बरडीहा प्रखंड के बरडीहा गांव के नसीरुद्दीन अंसारी, उमेश पासवान, अर्जुन पासवान, विशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी गांव के कुर्बान अंसारी और रकीब मियां को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, जिला अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार की जीत
भेजे गए जेल
नगर उंटारी के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशन और मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. जिसमें घटना के 36 घंटे के अंदर ही मवेशियों को बरामद कर लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.